News NAZAR Hindi News

स्टूडेंट सुसाइड…राजनीति…मंत्री की नाराजगी

नई दिल्ली। हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र की सुसाइड पर हो रही राजनीति पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने नाराजगी जताई है।
छात्र की आत्महत्या के बाद उठाये जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत ने मंगलवार को यहां कहा कि इस संवेदनशील मुददे पर राजनीति करना करना गलत है। राजनीति करने की बजाय राजनीतिक दलों को मृत छात्र के परिजनों को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए ढ्ढ वह स्वयं इस हादसे से दुखी है और इस मुददे पर हो रही राजनीति के विरोध में हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के मुताबिक राजनीति करने की बजाय यह पता लगाया जाना चाहिए कि ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं और इन्हें कैसे रोका जा सकता है ? उनका मंत्रालय इस हादसे के बारे में सारी जानकारी एकत्र कर रहा है और मामले पर कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।