News NAZAR Hindi News

हत्या के आरोपी ने सत्र अदालत के न्यायाधीश पर फेंकी चप्पल


मुंबई। हत्या के मामले के एक आरोपी ने यहां एक सत्र अदालत में न्यायाधीश पर अपना चप्पल फेंकी। वह अपने मामले में हो रही कथित देरी से नाराज था।
आरोपी मुबारक मोमिन खान को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर अदालत में पेश किया गया। उसी समय यह घटना हुई।
उसे हत्या के मामले में पिछले साल उपनगरीय पवई इलाके में उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए उसे यहां के आर्थर रोड जेल से अदालत लाया गया था। आरोपी ने एकाएक अपनी चप्पल फेंकी, लेकिन खुशकिस्मती से वह न्यायाधीश को नहीं लगी।’
उन्होंने कहा, ‘खान ने इससे पहले अधिकारियों से उसके मामले की सुनवाई शुरू करने या उसे जमानत देने का अनुरोध किया था जो हमें लगता है कि उसके यह कदम उठाने का कारण हो सकता है।’
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आईपीसी की धारा 504 जानबूझकर अपमान, 353 सरकारी कर्मचारी पर हमला और अन्य के तहत कोलाबा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि इस महीने किसी सत्र न्यायाधीश पर किसी विचाराधीन कैदी द्वारा चप्पल फेंके जाने की यह इस तरह की दूसरी घटना है।