News NAZAR Hindi News

बाचा खां यूनिवर्सिटी अनिश्चितकाल के लिए बंद


पेशावर । पाकिस्तान के पेशावर में बाचा खां विश्वविद्यालय सोमवार को थोड़े समय के लिये खुलने के बाद आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को अतिरिक्त सुरक्षा के साथ विश्वविद्यालय को खोला गया। इस दौरान विशेष प्रार्थना के बाद क्लासें भी लगाई गई। हमले के बाद बंद हुये नज़दीकी चरसद्दा विश्वविद्यालय में थोड़े समय के लिए खोला गया।

यूनीवर्सिटी के कर्मचारियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह पहले हुए आतंकवादी हमले के बाद कल कुछ देर के लिए बाचा खां यूनिवर्सिटी को खोला गया लेकिन सुरक्षा में खामी को लेकर इसे दोबारा बंद कर दिया गया।

वहीं विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार कठोर मौसम की स्थिति, मरम्मत कार्य और सफाई से जुड़े कामों के चलते इसे बंद किया गया है। उल्लेखनीय है कि तालिबान के आंतकी हमले में पिछले दिनों २१ लोगों जिनमें ज्यातर छात्र हैं कि मौत हो गई थी।