News NAZAR Hindi News

हिमाचल प्रदेश में भूकंप, दहशत में लोग घर से बाहर निकले

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार सुबह भूकंप के झटके से धरती कांपने लगी। दहशत की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से घर के अंदर रखा सामान हिलने लगा। दहशत में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.9 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सोमवार सुबह 10.05 बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया। धरती हिलने से दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।