News NAZAR Hindi News

हेलमेट नहीं है तो भी मिलेगा पेट्रोल

सरकार ने निर्णय लिया वापस

मुंबई। परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने दो पहिया वाहन चालकों के लिए एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि नो हेलमेट, नो पेट्रोल। इस पर विवाद होने के पश्चात इसे वापस ले लिया गया।

नो हेलमेट, नो पेट्रोल विधान भवन में गूंजा और इस मामले को लेकर सरकार के सामने पेट्रोल डीलर्स एशोसिएशन खडा हो गया था। परिवहन मंत्री के उपरोक्त आदेश से टकराव की स्थिति उत्पन्न होने वाली थी। विधान भवन में यह मामला गूंजने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले में पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया था और इसके बाद परिवहन मंत्री व पेट्रोल डीलर्स एशोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में 05 अगस्त तक के लिए उपरोक्त आदेश पर स्थगनादेश लगा दिया गया था और सरकार ने आज ही यह निर्णय वापस ले लिया है।