News NAZAR Hindi News

150th Birth Anniversary : PM मोदी समेत इन नेताओं दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

 

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विजय घाट पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें, आज प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट भी जाएंगे, जहां वह देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। इसके अलावा नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अरविन्द केजरीवाल, कुमार विश्वास समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर महात्मा गाँधी को याद किया।