News NAZAR Hindi News

24 साल बाद पलटी कांग्रेस की किस्मत, खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

नई दिल्ली। कांग्रेस को  24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का अध्यक्ष मिला है। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना संपन्न हो चुकी है। चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को करारी शिकस्त दी है। खड़गे को 7897 वोट मिले जब थरूर को सिर्फ 1072 वोटों से सन्तोष करना पड़ा। हालांकि थरूर पहले से ही अपने साथ भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं।

अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा पहले से भारी था।

खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन भी हासिल था। उनके नामांकन के वक्त पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। ऐसे में यह माना जा रहा था कि चुनाव में खड़गे की जीत लगभग तय है। हुआ भी यही। खड़गे ने थरूर को तगड़ी शिकस्त देकर एआईसीसी प्रेसीडेंट की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।