News NAZAR Hindi News

दो बच्चों वाले परिवार की उठी संसद में मांग, मिल सकती है ये छूट

नई दिल्ली। इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है। एक बार फिर संसद में देश की जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर आवाज उठने लगी है। बजट सत्र के दौरान शिवसेना के सांसद ने राज्यसभा में एक प्राइवेट बिल पेश किया है। इस बिल में जो मसौदा शिवसेना सांसद ने तैयार किया है वह यह है कि दो बच्चों वाले परिवारों को टैक्स में छूट मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी संसद में केंद्र की मोदी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीति निर्धारण करने की जोर शोर से वकालत भी की थी। अब इसी को शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने आगे बढ़ाया है।

बढ़ती जनसंख्या देश के लिए चुनौती बनती जा रही है

देश की बढ़ती जनसंख्या लगातार चुनौती बनती जा रही है। इसी चुनौती को देखते हुए शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई एक प्राइवेट बिल लेकर आए हैं, जिसमें देश में सिर्फ दो बच्चों की नीति को प्रोत्साहित करने की अपील की गई है। इसके लिए संविधान में संशोधन करने की बात कही गई है। देसाई के इस बिल पर बजट सत्र के दौरान चर्चा होगी। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ठोस फैसले के लिए लंबे समय से अपील होती रही है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

किसी भी संसद को इस प्रकार के बिल पेश करने का अधिकार है

संसद में कोई भी सांसद अपनी ओर से एक प्राइवेट बिल लाया जा सकता है जो कि शुक्रवार को पेश किया जाता है। बता दें कि बजट सत्र में अभी ब्रेक चल रहा है, लेकिन जब सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा तब इसपर चर्चा की जा सकती है। बजट सत्र के पहले हिस्से के आखिरी दिन अनिल देसाई ने इस बिल को पेश किया, हालांकि इस तरह के प्रस्ताव पहले भी आते रहे हैं लेकिन कई राजनीतिक दलों और संगठनों के द्वारा इस तरह के कानून को मुस्लिम विरोधी माना गया है।

शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने बिल में यह प्रस्ताव रखा है

शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने संसद में जो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिल पेश किया है वह इस प्रकार है। बिल में प्रस्ताव रखा गया है कि बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखने वाले नागरिकों को टैक्स में छूट, कारोबार, शिक्षा में प्रोत्साहन जैसे नियम बनाए जाएं। मानदंडों का पालन ना करने वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। भारत की जनसंख्या अभी भी 130 करोड़ के पार है जो कि दुनिया में नंबर दो है। आने वाले समय में देश की जनसंख्या पूरे विश्व में सबसे अधिक होगी। अभी हमसे सिर्फ चीन ही जनसंख्या के मामले में आगे है।