News NAZAR Hindi News

Google भारत में करेगी 75,000 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गूगल (Google) के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की। बातचीत के बाद पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया। पिचाई ने कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का फंड देंगे। गूगल अगले 5 से 7 सालों में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी।

 

बातचीत के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्‍वीट में कहा कि आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई हमने कई विषयों पर बात की, खासतौर से तकनीक के जरिए भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के विषय में बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सुंदर पिचाई और मैंने कोरोना के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की। हमने उन चुनौतियों पर भी चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं। हमने डेटा सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी के महत्व के बारे में भी चर्चा की।