News NAZAR Hindi News

…तो 2 साल बाद हम कराएंगे आनन्दपाल को सरेंडर

 पूर्व मंत्री गुढ़ा का बयान

झुंझुनूं। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने दावा किया है कि यदि दो साल बाद सरकार बदलती है तो राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके आनंदपाल आत्म समर्पण करेगा।

राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने झुंझुनूं में आयोजित प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि आनंदपाल आत्म समर्पण करें।

यदि सरकार चाहती है कि आनंदपाल पकड़ में आए तो जिस तरह से मध्यप्रदेश में अर्जुनसिंह ने फूलनदेवी को समाज की मूल धारा में लाने के लिए कदम उठाया और फूलनदेवी मूल धारा में भी आई।

इसी तरह आनंदपाल को समाज की मूल धारा में शामिल करते हुए उसे सरकार मौका देती है तो वह आत्म समर्पण कर सकता है।

साथ ही गुढ़ा ने दावा किया है कि यदि दो साल के कार्यकाल में यह सरकार कुछ नहीं कर पाती है तो वे पूरी कोशिश करेंगे कि अगली सरकार में आनंदपाल का आत्म समर्पण करवाए।