News NAZAR Hindi News

दुल्हन ने दी दूल्हे को धमकी,…वरना रेप केस में फंसा दूंगी


जयपुर। शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन ने ऐसा रंग बदला कि दूल्हा हैरान रह गया। दुल्हन ने उससे नकदी ऐंठना शुरू कर दिया और मना करने पर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

 


खो नागोरियान थाने गोविंदपुरा रोपाड़ा निवासी वीरसिंह ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी शादी महज एक माह पहले गुडग़ांव निवासी सुमन उर्फ सिमरन से हुई है।

वीरसिंह का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हन सुमन ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर साठ हजार रुपए ऐंठ लिए। पत्नी के रवैये से परेशान होकर उसने थाने की शरण ली है।