News NAZAR Hindi News

आसाराम की जांच पूरी, गुरूवार को जोधपुर लाने की संभावना


जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोपी आसाराम की बुधवार को दिल्ली एम्स में जांच पूरी हो गई है। उन्हें बृहस्पतिवार को दिल्ली से जोधपुर लाने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसाराम नई दिल्ली स्थित एम्स की मेडिकल जांच में एकदम स्वस्थ पाए गए है। हालांकि जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है। आसाराम को एक बार फिर बुधवार सुबह जांच के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया, जहां उनकी कई जांचें की गई।


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा में उन्हें रविवार दोपहर हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया गया था। हवाई जहाज में पुलिस के दो अधिकारियों के अलावा चौदह सदस्यीय पुलिस दल एक दिन पहले ही ट्रेन से दिल्ली भेजा गया था।