News NAZAR Hindi News

घनश्याम तिवाड़ी ने अजमेर में रोड शो कर दिखाई राजनीतिक ताकत

अजमेर। विधानसभा चुनावों के गरमाते मौसम में भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाडी भी खम ठोककर अपनी मौजूदगी का अहसास कराने को राज्य में जगह जगह दौरा कर रहे है। मंगलवार को वाहन रैली के रूप उनके अजमेर आगमन से राजनीतिक गुणाभाग के समीकरण के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि तिवाडी अजमेर आए हों, इससे पहले भी वे कई बार अजमेर शरीफ आ चुके हैं, फर्क बस इतना है कि तब वे भाजपा के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे और अब बीजेपी से खुद को अलग कर भारत वाहिनी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस बार उनके अजमेर में प्रवेश के साथ घूघरा घाटी से वाहन रैली का काफिला बना उसे देख साफ लगने लगा है कि विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले वे यहां भी पार्टी उम्मीदवार खडे करने और उसके विजयी होने की संभावना की टोह लेने की चाल चल चुके हैं।

टीटी कॉलेज, जयपुर रोड, बस स्टेंड, कचहरी रोड, मदारगेट, चूडी बाजार, आगरा गेट होते हुए जिस तरह से उन्होंने रोड शो के अंदाज में अपनी राजनैतिक ताकत का अहसास कराया वह अजमेर की राजनीतिक फिजा को प्रभावित करने वाला रहा।