News NAZAR Hindi News

विश्वेंद्र ने वसुंधरा को चेताया, समझौता पूरा नहीं किया तो…

भरतपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विशवेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि यदि समझौता मसौदे का उल्लंघन किया गया तो जाट आरक्षण आंदोलन फिर से शुरू हो सकता है।
उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार की पहल पर वार्ता के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी की मौजूदगी मेंं समझौता मसौदे पर आंदोलन स्थगन की घोषणा की गई थी।’
सिंह ने कहा, ”सरकार के इशारे पर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी की जा रही है। इससे जाहिर होता है कि सरकार समझौते की शर्तों का पालन करने में आनाकानी कर रही है।’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ”यदि सरकार ने ऐसा किया तो जाट आरक्षण आंदोलन फिर से शुरू हो जाएगा।’