Breaking News
Home / breaking / घरों से व्यंजन बनाकर लाए, गुलाब बाग राजा को लगाया छप्‍पन भोग,

घरों से व्यंजन बनाकर लाए, गुलाब बाग राजा को लगाया छप्‍पन भोग,

अजमेर । शिव कॉलोनी, नया घर, गुलाबबाडी, गणेश मित्र मण्‍डल की ओर से विराजित गुलाब बाग राजा को छप्‍पन भोग लगाया गया । मण्‍डल सदस्‍य चेतन भाटी ने बताया कि बारह वर्षों से मण्‍डल की ओर से गुलाब बाग राजा की प्रतिमा विराजित की जा रही है । उन्‍होंने बताया कि गुलाब बाग राजा की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया है ।

 

बुधवार को गजानंद जी महाराज को छप्‍पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम में कॉलोनीवासी अपनों घरों से व्‍यंजन बनाकर लेकर आए ।

मण्‍डल की ओर से महाआरती, खेलकूद प्रतियोगिता एवं डांडिया कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिनमें कॉलोनीवासी उत्‍साह से भाग लेते हैं । मण्‍डल सदस्‍य अनिल सोनी, दीपेन्‍द्र पडियार, नरेश तंवर, नितीन सैनी, कपिल राव, राहुल और अमन अन्‍य सदस्‍य उत्‍साह से बप्‍पा की सेवा में लगे हुए हैं ।

Check Also

भैयादूज पर बंद होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, बैठक में हुई तिथि लग्न की घोषणा

बड़कोट। चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट भैयादूज के पावन पर्व पर …