Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज देशभक्ति के रंग में रंगा, उत्साह से मनाया स्वाधीनता दिवस

नामदेव समाज देशभक्ति के रंग में रंगा, उत्साह से मनाया स्वाधीनता दिवस

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। स्वाधीनता दिवस पर गुरुवार को जहां पूरा देश देशभक्ति में रंग में रंगा है, वही वस्त्रनगरी भीलवाड़ा का नामदेव समाज भी राष्ट्रप्रेम से सराबोर रहा। आज 15 अगस्त को संजय कॉलोनी भीलवाडा स्थित सन्त नामदेव भवन में 78 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया।

समाजसेवी शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि इस अवसर पर समाज के गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे। सन्त नामदेव भवन पर उत्साह से तिरंगा फहराया और देशभक्ति के नारे लगाए। समाजबंधुओं ने देश की तरक्की में सहभागिता निभाते हुए अखंडता बनाए रखने का प्रण लिया।

इस विशेष अवसर पर सन्त नामदेव भवन को तिरंगों से सजाया गया और भगवान विट्ठल विग्रह के साथ ही सन्त नामदेव की प्रतिमा का तिरंगे से आकर्षक श्रृंगार किया गया।

सम्बंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

यह भी देखें

यह भी देखें

यह भी देखें

यह भी देखें

Check Also

श्याम सिंह बन गया मौलाना उमर गौतम… डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ धर्मांतरण में कूदा कलीम

मुजफ्फरपुर। धर्मांतरण कराने वाले 16 आरोपियों को लखनऊ में एनआईए की विशेष अदालत ने सजा …