Breaking News
Home / breaking / पुलिस वालों की बेशर्म होली, साथी की गुदा में डाला पेट्रोल

पुलिस वालों की बेशर्म होली, साथी की गुदा में डाला पेट्रोल

जयपुर : होली और धुलंडी के दिन मुस्तैद रहने वाली पुलिस एक दिन बाद होली खेलती है। इस बार जयपुर में खेली गई पुलिस होली शर्मनाक रही। कमिश्नरेट के एक पुलिस थाने में पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर होली खेल रहे थे। नशे में धुत पुलिसकर्मियों को शरारत सूझी तो उन्होंने थाने के 50 वर्षीय ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। ड्राइवर ने उन्हें मना किया तो तीन -चार पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। घटना शिप्रापथ थाने की है। पुलिस अधिकारी मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रहे हैं।

प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाले जाने के बाद 50 वर्षीय किशन सिंह की तबियत बिगड़ गई थी। तुरत फुरत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद किशन सिंह को दवाइयां दी। पीड़ित ड्राइवर किशन सिंह ने डॉक्टर को बताया कि साथी पुलिसकर्मियों ने उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। किशन सिंह की सच्चाई को झुठलाते हुए साथी पुलिसकर्मियों ने कह दिया कि किशन सिंह को रंग से एलर्जी हो गई, इसी कारण उनकी तबियत बिगड़ी है।
शिप्रापथ थाने के स्टाफ का एक वाट्सअप ग्रुप बना हुआ है। इस वाट्सअप ग्रुप में किशन सिंह ने मैसेज भेज कर अपनी पीड़ा जाहिर की। ड्राइवर ने मैसेज लिखा कि ”सर, जय हिंद। मैं अनुशासन की कद्र करता हूं। मैं चालक किशन सिंह चेतक टू सेवन। आज हमारे थाने में पुलिस की तरफ से होली दिवस था। कुछ लोग ऐसे हैं इस थाने में जो पेट्रोल से होली खेलते हैं। जो कृत्य मेरे साथ किया गया, वह अनुशासनहीनता में आता है। मेरी उम्र 50 साल है। मेरे प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला गया। मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। इसकी कार्रवाई की जावे।”
पीड़ित ड्राइवर ने वॉट्सअप ग्रुप में यह भी लिखा कि वे इसका मुकदमा दर्ज कराएंगे। जांच होगी तो सब सामने आ जाएगा कि किसने पेट्रोल डाला है और कौन-कौन देख रहे थे।
घटना के दौरान थाने में 60 पुलिसकर्मी मौजूद थे। पीड़ित किशन सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को सब पता है। एसीपी साहब को भी शिकायत की थी लेकिन वे शिकायत सुनकर कार्रवाई के बजाय हंस कर चले गए। पेट्रोल से भीगे हुए कपड़े पीड़ित पुलिसकर्मी ने संभाल कर रखे हैं। उधर इस मामले में शिप्रापथ थानाधिकारी का कहना है कि छोटी मोटी बातें होती रहती हैं। आरोप लगाने वाला पुलिसकर्मी भी शराब के नशे में था।

Check Also

श्याम सिंह बन गया मौलाना उमर गौतम… डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ धर्मांतरण में कूदा कलीम

मुजफ्फरपुर। धर्मांतरण कराने वाले 16 आरोपियों को लखनऊ में एनआईए की विशेष अदालत ने सजा …