Breaking News
Home / breaking / राज सेवा में चयनित नामदेव समाज की 24 प्रतिभाओं का समाज ने किया सम्मान

राज सेवा में चयनित नामदेव समाज की 24 प्रतिभाओं का समाज ने किया सम्मान

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। अखिल भारतीय नामदेव समाज ( दर्जी, छीपा) राज सेवक समूह का प्रथम प्रतिभा सम्मान एवम स्नेह मिलन समारोह, हनुता बैंक्वेट, मानसरोवर जयपुर (राजस्थान) में शनिवार दिनांक 8 जून 24 को आयोजित हुआ। इसमें राज सेवा में नव चयनित कुल 24 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

 

सम्मानित प्रतिभाओं मे मुख्य रूप से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय अभियांत्रिकी सेवा,राजस्थान प्रशासनिक सेवा, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, और भारतीय सेना, वायुसेना में चयनित युवा हैं, जिनमे IAS दीप्ति रोहिल्ला, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आंचल गंगवाल, RAS आदि शामिल हैं ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना , उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना और भविष्य में बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना रहा।

जिला न्यायाधीश श्री सत्यनारायण टेलर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में श्री अनुराग रूनवाल, आईजी श्री अनिल टांक, श्री महावीर किंजडा, श्री राम सोपरा, श्री अशोक गोठरवाल, श्री जगदीश परिहार व श्री जगदीश ललितपुर आदि शामिल हुए।

 

इनके अलावा कार्यक्रम में उच्च पदों पर पदस्थापित बहुत से सदस्यगणों ने हिस्सा लिया और बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन श्री रमाकान्त वर्मा ने किया।

 

कु. शिवांशी व प्रियांशी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी ।
जिला न्यायाधीश श्री सत्यनारायण टेलर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजन मुख्य रूप से समूह के संयोजक श्री चंद्रशेखर जी (तहसीलदार), समूह के जनक श्री कन्हैयालाल जी ,श्रीमति किरण जी , हितेश जी रोहिल्ला , मोहन जी,अजय जी, देवेन्द्र जी, मुकेश जी, अशोक जी, मोहित जी, हरीश जी, कमलकांत जी, नवीन जी इत्यादि द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अजमेर से एस. एन. नईवाल,मनोज कुमार वर्मा , धनराज जी टेलर , रवि कुमार वर्मा,आनंद सागर सहित समाज के अन्य राजसेवकों ने भाग लिया ।

Check Also

26 जुलाई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

सावन मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, रात …