Breaking News
Home / breaking / शान से निकली खाटू नरेश की शोभायात्रा, भजन संध्या में जमकर झूमे

शान से निकली खाटू नरेश की शोभायात्रा, भजन संध्या में जमकर झूमे

अजमेर। रामगंज स्थित शिवालय में स्थापित खाटू श्यामजी प्रतिमा स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए।
पंडित राजू शर्मा ने बताया कि प्रातः बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मिल्क रोज वितरण और विशाल भंडारा हुआ।

खाटू श्यामजी की जीवंत झांकी के दर्शन के लिए क्लिक कीजिए

देर शाम मंदिर से काली माता के अखाड़ों के साथ बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। अश्व रथ पर सवार बाबा खाटू श्याम जी की प्रतिमा के दिव्य दर्शन कर भक्त निहाल हो गए।
इसके बाद रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें गायक पन्नालाल तेजावत ने भजनों पर भक्तों को झुमाया। लेने आजा खाटू वाले रामगंज के मोड़ पे…सहित कई भजन प्रस्तुत किए।
भजन संध्या में वीर बजरंगबली, भगवान लीलाधर आदि की जीवंत झांकियों ने मनमोहन नृत्य कर सभी को भाव विह्वल कर दिया।
इसी बीच मन्दिर से जब खाटू श्यामजी का रूप धरे जीवंत झांकी बाहर निकली तो सभी श्यामबाबा की जय-जयकार करने लगे। भजन संध्या में मंच पर खाटू वाले की प्रतिमा विराजमान रही जिसका फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया था।
 रात करीब पौने तीन बजे तक चली भजन संध्या में काफी तादाद में महिला-पुरुष मौजूद रहे। बाद में महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Check Also

श्याम सिंह बन गया मौलाना उमर गौतम… डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ धर्मांतरण में कूदा कलीम

मुजफ्फरपुर। धर्मांतरण कराने वाले 16 आरोपियों को लखनऊ में एनआईए की विशेष अदालत ने सजा …