Breaking News
Home / breaking / सेदरिया स्कूल का दसवीं और बारहवीं का परिणाम शत प्रतिशत

सेदरिया स्कूल का दसवीं और बारहवीं का परिणाम शत प्रतिशत

अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेदरिया का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेदरिया अजमेर ग्रामीण अजमेर का दसवीं और बारहवीं कक्षा का 2023-24 परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।

प्रधानाचार्य किरण बाला ने बताया कि इस सत्र में दसवीं की 5 छात्राएं गार्गी पुरस्कार विजेता बनी हैं। गुड्डी रावत 82 प्रतिशत, लक्ष्मी/हीरा सिंह 80.83 प्रतिशात, मुस्कान भाटी 78.67 प्रतिशत, मुस्कान बानो 75.17 प्रतिशत व खुशबू रावत ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढाया। गार्गी पुरस्कार छात्राओं के 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक आने पर दिया जाता है।

साथ ही दो छात्र दिनेश खटीक 75.67%  व करण सिंह 79.83% अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं।

सेकेण्डरी परीक्षा में सम्मिलित कुल इकसठ विद्यार्थियों में से 38 प्रथम श्रेणी, 21 द्वितीय तथा 2 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस शानदार परिणाम पर शाला विकास एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं, प्रधानाचार्य को उत्कृष्ट परिणाम पर बधाई दी है।

Check Also

26 जुलाई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

सावन मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, रात …