News NAZAR Hindi News

अजमेर में आवारा श्वानों का होगा बन्धयाकरण एवं टीकाकरण

अजमेर। नगर निगम अजमेर ने लावारिस श्वानों के बन्धयाकरण एवं टीकाकरण के लिए द ट्री ऑफ लाइफ फोर एनिमल्स टोल्फा, खरखेड़ी कंपनी से करार कर लिया है। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताय कि शहर के 60 वार्डों से निरंतर लावारिस श्वानों के बन्धयाकरण एवं टीकाकरण करने की मांग हो रही थी। टोल्फा कंपनी द्वारा यह कार्य शुरू किया जाएगा। कार्य की देखरेख के लिए निगम के कांजी हाऊस के प्रभारी को इसका भी प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी की मदद से निगम के संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य निरीक्षक घनश्याम गुरावा को भी तैनात किया गया है। उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने बतासया कि श्वान के बन्धयाकरण के लिए टोल्फा को प्रति श्वान 400 रुपया दिया जाएगा। टोल्फा कंपनी बन्धयाकरण, टीकाकरण, आवश्यक दवाइयां, उपकरण,योग्य व अनुभवी पशु चिकित्सक, दो प्रशिक्षित केचर, वाहन, चालक व डीजल आदि की व्यवस्था करेगी। पकड़े गए श्वानों की रिपोर्ट भी कंपनी द्वारा अपने स्तर पर पशु पालन विभाग को प्रेषित की जाएगी ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।