News NAZAR Hindi News

अजमेर से रेलवे ट्रैक पर पैदल चलकर रेवाड़ी पहुंचा युवक, लोगों ने पकड़ा

 

रेवाड़ी/अजमेर। लॉकडाउन के बीच राजस्थान के अजमेर से रेलवे ट्रैक पर चलते हुए एक युवक रेवाड़ी पहुंच गया। दिल्ली के निजामुद्दीन के रहने वाले इस युवक को शहर के भाड़ावास रेलवे फाटक पर लोगों ने पकड़ा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की ने उसे कब्जे में लिया तथा क्वारंटाइन करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

हालांकि युवक के तब्लीगी जमात से जुड़े होने की अफवाह चल रही थी, लेकिन अधिकारियों ने उसके जमात से कनेक्शन को नकार दिया है।

 

गुरुवार की सुबह एक युवक भाड़ावास फाटक के पास पैदल रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। संदेह होने पर वहां के लोगों ने युवक को रोक लिया और उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। इसी दौरान लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह दिल्ली के निजामुद्दीन का रहने वाला है। इतना सुनते ही पुलिस भी सकते में पड़ गई। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई।