News NAZAR Hindi News

अब कैरोसिन सब्सिडी भी आएगी बैंक खाते में


झुंझुनू। एक अप्रेल से पात्र राशन कार्डधारियों के खाते में कैरोसिन की सब्सिडी सीधे ही उनके खाते में जाएगी। जिला कलेक्टर एसएस सोहता ने कहा है कि एक अप्रेल से बगैर आधार कार्ड और बैंक खातें के राशन कार्ड धारियों को राशन से मिलने वाला कैरोसिन नहीं मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों से कहा है वे अपने राशन कार्ड को भामाशाह, आधार एवं बैंक खाते से अनिवार्य रूप से जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार गैस की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में सीधी हस्तान्तरण होती है, उसी प्रकार एक अप्रेल से पात्र राशन कार्डधारियों के खाते में कैरोसिन की सब्सिडी सीधे ही उनके खाते में जाएगी।