News NAZAR Hindi News

उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को हरी झंडी, जगह-जगह जमकर स्वागत

उदयपुर में सजी-धजी ट्रेन।

उदयपुर। झीलों की नगरी अब हरि के द्वार यानी हरिद्वार से सीधी जुड़ गई है। बहुप्रतीक्षित उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन शुक्रवार को शुरू हो गई। रेलवे ने अजमेर-हरिद्वार-अजमेर ट्रेन को उदयपुर तक बढ़ाकर मेवाड़ क्षेत्र के लोगों को हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन की यह सौगात दी है।

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस रेलसेवा को दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई, राज्यसभा सांसद शंभाजी राजे छत्रपति ने दिल्ली से हरी झण्डी दिखाई।

ट्रेन शुभारम्भ के मौके पर उमड़े उदयपुरवासी।

उसी वक्त उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, उदयपुर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उदयपुर नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उदयपुर नगर विकास प्रन्यास के चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूम्बर विधायक अमृत मीणा, अजमेर मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने हरी झण्डी दिखाई।

15 मिनट लेट

उद्घाटन स्पेशल अपने निर्धारित समय दोपहर 3.30 के बजाय 3.45 बजे चल सकी। लेकिन, चलने के साथ ही अगले ही मिनट फिर प्लेटफार्म पर ही रुक गई। दरसअल, चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी.जोशी व भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया को इसी रेल में सवार होना था, और जब रेलमंत्री ने हरी झण्डी दिखाई, उससे पहले चित्तौड़गढ़ सांसद का भाषण शुरू ही हुआ था।

हरी झण्डी के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इसके बाद उद्घाटन स्पेशल ने 3 बजकर 54 मिनट पर दोनों सांसदों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से रवानगी ली।

इस उद्घाटन स्पेशल का उदयपुर से अजमेर के बीच जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। विशेषतौर से चित्तौड़गढ़ जंक्शन और भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष स्वागत आयोजन रखे हैं।