News NAZAR Hindi News

कस्टम से मिलीभगत कर एयरपोर्ट से तस्कर 1.40 करोड़ का सोना लेकर बाहर निकला

Demo pic
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur international airport) पर कस्टम विभाग की बड़ी चूक सामने आई है. यहां एक तस्कर कस्टम विभाग की चैकिंग टीम के सामने से 1.40 करोड़ रुपये की कीमत का 2.2 किलो तस्करी का सोना (Gold Smuggling) लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकल गया. बाद में पुलिस ने उस यात्री को बाहर से पकड़कर उससे गोल्ड बरामद कर लिया.
तस्कर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिलने पर कस्टम विभाग में हड़कंप मच गया. कस्टम प्रशासन को कस्टम विभाग के एयरपोर्ट विंग के अधिकारियों पर मिलीभगत का संदेह है. उसके बाद सीजीएसटी चीफ कमिश्नर राजस्थान यूनिट एवं कस्टम आयुक्त ने एयरपोर्ट विंग के अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ जांच बिठा दी है.
 दुबई से एयर अरबिया की फ्लाइट से एक यात्री जयपुर आया था. यह यात्री अपने साथ दो किलो 200 ग्राम तस्करी का सोना लेकर जयपुर पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों की लापरवाही के कारण यात्री तस्करी का सोना लेकर एयरपोर्ट से बाहर पहुंच गया. लेकिन बाहर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने यात्री को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया.