News NAZAR Hindi News

कैंसर पीडि़त ने फैलाई थी दरगाह में बम की अफवाह


अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में बम की झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने के आरोपी को  चेन्नई एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी त्रिपुरा के केला गांव निवासी सैयद अहमद अली है।  उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के लिए अजमेर पुलिस का एक दल चेन्नई रवाना हो गया है।

प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि आरोपी कैंसर से पीडि़त है और वह कैंसर के अंतिम चरण में है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी ने बीमारी के कारण संभवत: अवसाद की स्थिति में अफवाह फैलाई थी और उसका किसी आतंकी गिरोह से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि उसने अजमेर सहित मुम्बई, उत्तर प्रदेश , बिहार और देश के अन्य भागों में इस तरह की झूठी सूचनाएं दी थीं।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से सिम और मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपी को अजमेर लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कैंसर पीडि़त होने के कारण उसे फिलहाल लाना संभव नहीं लग रहा है।