News NAZAR Hindi News

कॉलेज छात्रा को दिनदहाड़े अगवा कर बलात्कार

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आज बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्र के राजपुर बड़ा निवासी सत्रह वर्षीय पीडि़ता ने रिर्पोट देकर कर बताया कि गत चौदह फरवरी को करीब डेढ़ से दो बजे के मध्य राजगढ़ कॉलेज से भांकरी निवासी राजेन्द्र सिंह तथा अन्य दो लोगों ने उसका पीछा किया और एक जगह पर राजेन्द्र ने उसका फोन छीन लिया तथा तीन-चार थप्पड़ मारकर गाड़ी पर जबरन बैठा लिया और सुनसान जगह ले गए।

इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को धमकी दी गई की कि दुबारा राजगढ़ आई तो उसे उठा लिया जायेगा। आरोपियों ने पीड़िता को मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। इस कारण पीड़िता का 19 फरवरी का भूगोल विषय का पेपर रह गया। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 25 फरवरी को पेपर देने आयी तो कॉलेज के बाहर खड़े पांच-छह लड़कों ने उसे परेशान किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।