News NAZAR Hindi News

कोख के लुटेरे डॉक्टर पिता-पुत्र अरेस्ट


दलाल नर्स भी गिरफ्तार
जयपुर। भ्रूण लिंग जांच प्रतिषेध अधिनियम-1994 के तहत राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने नागौर जिले के मकराना में डिकॉय कार्रवाई की। कार्रवाई में 70 वर्षीय चिकित्सक मोहम्मद नियाज एवं नर्स राजी को अवैध भ्रूण लिंग जांच करते नम्बरी नोट सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। डॉ.नियाज के बेटे डॉ.इमरान को भी जांच दल पर हमले के आरोपी में अरेस्ट किया गया है।

 


मकराना के मगलाना रोड पर स्थित सनसिटी अस्पताल में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण की शिकायतों पर जांच टीम ने जाल बिछाया। इसके लिए बोगस ग्राहक मीना को लिंग परीक्षण कराने भेजा। डॉ.नियाज ने 20 हजार रुपए में लिंग परीक्षण करने की बात कही। रुपए लेकर उसने पूर्व में सीज सोनोग्राफी मशीन से उसका भ्रूण लिंग परीक्षण किया। उसे बताया कि पेट में 7 महीने की बच्ची है। बोगस ग्राहक ने बनावटी दुख जताते हुए अबॉर्शन की बात कही तो डॉ.नियाज ने और 30 हजार रुपए की मांग करते हुए कहा कि वह बच्ची का प्रसव कराकर उसे ठिकाने लगा देगा। डॉ.नियाज की ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग होते ही बोगस ग्राहक ने जांच टीम को इशारा कर दिया और टीम ने डॉ.नियाज व नर्स राजी को दबोच लिया। इसी दौरान डॉ.नियाज व उसके बेटे डॉॅ.इमरान ने जांच टीम के दो सदस्यों को दांतों से काट लिया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अवैध भ्रूण लिंग जांच रैकेट की गिरफ्तारी पर डिकॉय कार्रवाई की सराहना की।