News NAZAR Hindi News

कोटा में पेट्रोल पम्प पर लगी भीषण आग, जनहानि नहीं

कोटा। कोटा के रंगबाडी रोड स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरा पेट्रोल पम्प जलकर राख हो गया।

हादसा टेंकर से पेट्रोल खाली करने के दौरान हुआ। लेकिन शहर में अफवाह फैला गई कि विधायक पति के साथ पुलिस की मारपीट के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पम्प फूंक दिया।

इस दुर्घटना में एक कर्मचारी का हाथ तो झुलस गया पर जन हानि नहीं हुई। आग लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी

। पेट्रोल पम्प से वाकिंग दूरी पर स्थित पुलिस थाने पर को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई पुलिस जाप्ता ने वहां जाकर भीड़ पर काबू किया और इस दौरान कई बार लाठी चार्ज भी करना पड़ा।

पुलिस ने पूरा मार्केट भी बंद करवा दिया। आग को काबू करने के लिए 13 दमकलों का सहारा लेना पड़ा।

आग की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त व आई जी विशाल बंसल मौके पर पहुचे और घटना का जायजा लेकर अधिकारियों को आग पर काबू पाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। नगर निगम के अग्निशनम अधिकारी ने बताया कि 13 दमकल गाड़ियों की मदद से पेट्रोल पम्प की आग को काबू किया गया। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई थी।