News NAZAR Hindi News

कोरोना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बाद दो गुटों में पत्थरबाजी

जयपुर। राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में दो गुटों के बीच कोरोना वायरस को लेकर हुई पत्थरबाजी में छह से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर मालपुरा के वार्ड नंबर एक ट्रक स्टैंड पर दो समुदायों के लोगों में कहासुनी के बाद पत्थरबाजी हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवरधन लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर हालात की जानकारी ली।

 

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू ने बताया कि गत रात्रि दो समुदायों के बीच कोरोना वायरस को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बाद झगड़ा हुआ और जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवरर्धनलाल ने बताया कि फिलहाल मालपुरा में स्थिति तनावपूर्ण शांति है और मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।