News NAZAR Hindi News

छीपा सप्तमी महोत्सव 24 अगस्त को


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी संस्थान के तत्त्वावधान में 24 अगस्त को छीपा सप्तमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर कुंडियों के बालाजी चतुर्भुज तालाब के पास पुरानी टोंक स्थित संत नामदेव भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव की जानकारी देते हुए अध्यक्ष महावीर नामा व महामंत्री राजेश कुमार नामा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि महोत्सव में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा इस वर्ष प्रशासनिक पदों से सेवानिवृत्त समाजबंधुओं का अभिनंदन किया जाएगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
महामंत्री नामा ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद अतिथियों का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में समाज विकास को लेकर अतिथियों का उद्बोधन होगा। शाम को समाज का सहभोज होगा।
हर साल आयोजन
महामंत्री नामा ने बताया टोंक का नामदेव छीपा समाज हर साल छीपा सप्तमी समारोहपूर्वक मनाता है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज विकास, एकता व भाईचारे बढ़ाना है। उन्होंने सभी समाजबंधुओं इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।