News NAZAR Hindi News

जयपुर में नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 22 को


जयपुर। श्री नामदेव छीपा समाज युवा समिति जयपुर की ओर से सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी एकादशी 22 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।  समिति ने इसमें 51 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा है। अब तक 21 से अधिक जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। विवाह सम्मेलन का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान, सेक्टर 3, आरटीओ ऑफिस के सामने, विद्याधर नगर में होगा।
समाज में समता, समानता, सहृदयता व मितव्ययता को बढ़ावा देने और दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में नियमित रू प से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दूरदराज से आए हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी में कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधते हैं। वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले इस विवाह सम्मेलन की अलग पहचान कायम हो चुकी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी सम्मेलन को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

वैवाहिक कार्यक्रम
20 नवम्बर को दोपहर 2 बजे संत नामदेव की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे गणेश पूजन होगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 22 नवम्बर को सुबह थाम पूजन व वेदी पूजन होगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निकासी होगी। दोपहर 2 बजे शाम 5 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा। शाम 7 बजे आशीर्वाद समारोह व विदाई समारोह होगा। समारोह में अतिथियों और समाजबंधुओं की मौजूदगी में नवदम्पती को अनेक उपहार देकर उनके सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की जाएगी।

देखने लायक होगा नजारा
हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी और उनके आशीर्वाद के बीच कई नवयुगल गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे। एक ही पांडाल में कई वेदियां सजेंगी। वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज के बीच नवयुगल पवित्र अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर नव दाम्पत्य जीवन शुरू करेंगे। इससे पहले सामूहिक निकासी होगी।