News NAZAR Hindi News

जेल में बंद आसाराम से मिलने फिर आएंगे सुब्रह्मण्यम स्वामी


जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीडऩ के आरोप में करीब दो साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम से मिलने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी एक बार फिर जोधपुर आएंगे। वह आसाराम को जेल से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस सिलसिले में शनिवार को एक ट्वीट किया। डॉ. स्वामी सोमवार को जोधपुर आ रहे हैं। जेल में आसाराम से मुलाकात में केस की रणनीति तैयार करेंगे।

डॉ. स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि आसाराम की रिहाई निकट है। उन्हें न सिर्फ जमानत मिलेगी बल्कि उनके खिलाफ मनगढ़ंत मामला भी खारिज हो जाएगा। डॉ. स्वामी आसाराम को जमानत दिलाने के लिए जोधपुर में उनकी तरफ से पैरवी कर चुके हैं लेकिन उनकी पैरवी के बावजूद जमानत याचिका खारिज हो गई थी।

उस समय उन्होंने कहा था कि अगले कुछ दिन में हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की जाएगी लेकिन यह याचिका अभी तक दायर नहीं की गई। ऐसे में डा. स्वामी की जोधपुर यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

आसाराम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि स्वामी जेल में जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। साथ ही नए सिरे से जमानत याचिका दायर करने पर विचार होगा।