News NAZAR Hindi News

जोधपुर में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की कवायद


जोधपुर-जयपुर। राजस्थान सरकार के आदेश पर जोधपुर शहर में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की योजना की शुरूआत सरकारी कार्यालयों से कर दी गई है। पहले चरण में यह मीटर सरकारी कार्यालयों में लगाए गए हैं।
सरकारी कार्यालयों के बाद अन्य वर्ग के उपभोक्ताओं के यहां इस तरह के मीटर लगाए जाएंगे। इन मीटरों के लगाए जाने के बाद डिस्कॉम को काफी राहत भी मिलेगी। इन मीटर में उपभोक्ता अपनी बिजली खपत के अनुसार रिचार्ज करवाकर इसका इस्तेमाल कर सकेगा। इससे बिजली का दुरूपयोग भी रूक सकेगा। मुख्य अभियंता डीके दुबे ने बताया कि सरकार के आदेशों के तहत सरकारी कार्यालयों में यह मीटर लगाए गए हैं। इसके रिचार्ज की सुविधा पुराने बिजली घर के वेंडिंग स्टेशन पर चल रही है।
गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग द्वारा डिस्कॉम को उनके बढ़ते घाटे को काबू करने के लिए नए तरीकों की खोज करने के लिए कहा था। इसके लिए आए कई सुझावों में से एक यह भी था कि राज्य में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाएं। पिछले पांच साल से प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद चल रही थी।