Breaking News
Home / breaking / दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन

दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन

 

जयपुर। राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। वह गुरुुुुुग्राम केे अस्पताल में भर्ती थे।

पहाड़िया के सम्मान में प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। गुरुवार को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में भूतपूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर शोकाभिव्यक्ति होगी।
पहाड़िया के निधन की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि ‘श्री पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’
मुख्यमंत्री ने दुख प्रकट करते हुये कहा, ‘प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। श्री पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के रूप में, राज्यपाल के रूप में, केंद्रीय मंत्री के रूप में लम्बे समय तक देश की सेवा की, वे देश के वरिष्ठ नेताओं में से थे।’ उन्होंने यह भी बताया कि ‘प्रारम्भ से ही उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह था, पहाड़िया के जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है।’

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …