News NAZAR Hindi News

नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम उखाड़ा और अपने साथ ले गए


जयपुर। श्रीगंगानगर जिले के सूरजगढ थाना इलाके में बुधवार देर रात आधा दर्जन लूटेरों ने एक एटीएम को रस्सी से बांध कर उखाड़ा और दूर जंगल में ले जाकर उसमें रखे साढ़े नौ लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। गुरूवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई। पुलिस को घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर झाडिय़ों मेें एटीएम टूटा हुआ मिला। बदमाशों ने एटीएम को कटर से काटा फिर रुपए निकाले हैं। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित प्रताप मॉल के पास मैन रोड पर बैक ऑफ बडौदा का कुछ समय पहले ही एटीएम लगाया था। देर रात को स्कार्पियों में सवार होकर आए आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम को रस्सी से बांध स्कार्पियों की मदद से उखाड़ा और अपने साथ ले गए। थाने इलाके से 12 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में ले जाकर कटर से काट साढ़े नौ लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए। वारदात के दौरान बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। वारदात के स्थान के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनसे फुटेज खंगाला जा रहा है लेकिन सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के फुटेज साफ नजर नहीं आने के कारण पहचान नहीं हो पाई है।