News NAZAR Hindi News

नामदेव जयंती पर विवाह सम्मेलनों की धूम


अजमेर। नामदेव जयंती देवउठनी एकादशी इस बार भी नामदेव समाज के सैकड़ों नवयुगलों के लिए यादगार साबित होगी। रविवार को कई जगह हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी में नामदेव समाज के सैकड़ों जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। कोटा, जयपुर, भीलवाड़ा व मथुरा में नामदेव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन होगा।

 

भीलवाड़ा:
भीलवाड़ा में श्री नामदेव युवा मंच संस्था के बैनरतले नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें 21 जोड़े हमराह बनेंगे।

यह आयोजन राजीव गांधी ऑडिटोरियम, प्राइवेट बस स्टैंड के पास, विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा में किया जाएगा। वैवाहिक सम्मेलन के तहत शनिवार शाम को महिला संगीत हुआ। यहां रविवार को सुबह 8 से 9 बजे तक गणपति स्थापना एवं थम्ब स्थापना होगी। सुबह 10.15 बजे तोरण एवं पाणिग्रहण संस्कार होगा। दोपहर 1 बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कोटा:
यहां दशहरा मैदान के प्रदर्शन स्थल पर विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। श्री नामदेव समाज हितैषी सभा कोटा एवं नगर महासभा कोटा के तत्त्वावधान में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

जयपुर:
श्री नामदेव छीपा समाज युवा समिति जयपुर की ओर से सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान, सेक्टर 3, आरटीओ ऑफिस के सामने, विद्याधर नगर में होगा।

यहां शनिवार को संत नामदेव की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। इससे पहले गणेश पूजन हुआ। साथ ही  दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 22 नवम्बर को सुबह थाम पूजन व वेदी पूजन होगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निकासी होगी। दोपहर 2 बजे शाम 5 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा। शाम 7 बजे आशीर्वाद समारोह व विदाई समारोह होगा।

यहां विवाह पंजीयन के लिए समाजबंधुओं में जबरदस्त उत्साह था।  व्यवस्था को देखते हुए आयोजकों को कदम कुछ पीछे खींचने पड़े। दरअसल आरटीओ ऑफिस के सामने स्थित इस समारोह स्थल पर अधिकतम 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह के लिए ही पर्याप्त जगह है। जबकि इससे कई ज्यादा अभिभावक यहां पंजीयन कराने पहुंच गए। व्यवस्था ना बिगड़े, इसी मजबूरी में आयोजकों ने कुछ जोड़े वापस लौटाए। हालांकि ऐसे अभिभावक समय रहते अन्य जगह आयोजित विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराने पहुंच गए।

मथुरा:
तीर्थनगरी मथुरा में भी पहली बार 22 नवम्बर को नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सरस्वती कुंड रोड मसानी स्थित हनुमान वाटिका में यह आयोजन होगा।