News NAZAR Hindi News

नैरोबी में भगवंत विवि के चेयरमैन ने किए करार


जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अफ्रीका यात्रा के अन्तिम चरण मे केन्या की राजधानी नैरोबी मे कई महत्वपूर्ण बैठक एवं करार हुए। भगवंत विश्वविद्यालय के चेयरमैन डा. अनिल सिंह ने ओपेरा फार्मा केन्या व बैक्सिल फार्मा हरिद्वार के समझौते पर हस्ताक्षर किये। उल्लेखनीय है कि बैक्सिल फार्मा दवाई बनाने की हरिद्वार स्थित फैक्ट्री है जिसमें कैपसूल, टैबलेट, आंइटमेंट, एंटी ऑक्सीडेंट, ड्राई सीरप, ड्राई पाउडर इंजैक्शन आदि दवाइयों का उत्पादन होता है।

यह इकाई भगवंत विश्वविद्यालय की अनुषांगिक संस्था है। भगवंत विश्वविद्यालय के फार्मेसी डिपार्टमेंट के प्राध्यापक वहाँ पर अनुसंधान कर नयी दवाइयों के फार्मूलेशन करते हैं। इस करार के तहत बैक्सिल फार्मा जैनरिक दवाइयों का उत्पादन कर ओपेरा फार्मा केन्या को सप्लाई करेगा जिससे केन्या मे सस्ती दवाईयों द्वारा वहाँ के नागरिकों का स्वास्थ्य लाभ हो सके। भगवंत विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. अशित दत्ता ने बताया कि बैक्सिल फार्मा के अतिरिक्त टाटा हाउसिंग, जैन इरिगेशन, मेघा इंजीनियरिंग, लार्सन एंड टूब्रो आदि कम्पनियों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में केन्या की कम्पनियों के साथ करार किये। केन्या की ओर से यूजीन वमालवा, हेनरी रोटिच, जेम्स महारिया आदि अधिकारीगणों ने सभा को सम्बोधित कर भारतीय औद्योगिक इकाइयों को केन्या मे इन्वैस्टमेंट करने के लिये प्रेरित किया।