News NAZAR Hindi News

पहली बार सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 15 दिन का

कोटा। ऐसा पहली बार होगा जब सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को 15 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

पहली बाहर प्रदेश की सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 15 दिन से ज्यादा होने जा रही है। लेकिन शिक्षकों को इन छुट्टियों में ज्यादा राहत नहीं मिल पाएगी। पिछले कुछ वर्षो से जनवरी माह में ठंड अधिक होने पर स्कूलों की छुट्टिया बढानी पड़ती है। इसे देखते हुए इस बार 15 दिन का अवकाश कर दिया गया है।

इन छुट्टियों का शिक्षक ज्यादा फायदा नहीं उठा पायेगे। खास तौर से विज्ञान और गणित के शिक्षक। माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक आदेश के अनुसार शिक्षकों को इन छुट्टियों के दौरान एक से दस जनवरी तक आवासीय शिविर में भाग लेना होगा। जो शिक्षक इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित नहीं होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।