News NAZAR Hindi News

पालतू हिंसक ऊंट ने ली अपने मालिक के बेटे की जान

बीकानेर। किसानों का दोस्त और रेगिस्तान का जहाज कहलाने वाला ऊंट कितना खतरनाक साबित हो सकता है, यह एक बार फिर पेश आया है। राजस्थान में बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में अचानक हिंसक हुए ऊंट के हमले से एक बालक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बजरंगधोरा निवासी मकबूल (13) अपने पिता अहमद के साथ मजदूरी के लिये ऊंटगाड़ी लेकर सुबह पूगल मार्ग स्थित सब्जी मंडी आया था। वह ऊंट की लगाम पकड़े खड़ा था कि अचानक ऊंट हिंसक हो गया और उसने मकबूल का सिर मुंह से पकड़ लिया।

वहां मौजूद लोगों ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद मकबूल को छुड़ाया तब तक वह काफी घायल हो चुका था। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।