News NAZAR Hindi News

पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ बीजेपी ने दिया धरना, यह लिया संकल्प

अजमेर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में किए गए आतंकवादी हमले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर ने आज यहां धरना दिया।

अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे स्थित विजय स्मारक पर आयोजित धरने में आतंकवाद मुक्त भारत के संकल्प को दोहराते हुए धरना दिया। धरने में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए संकल्पित है और धरने का यही उद्देश्य है कि आमजन को यह विश्वास दिला सके कि भाजपा इस दशा में संकल्पित है और प्रधानमंत्री के साथ भारतीय सेना पर पूरा भरोसा एवं विश्वास है कि जल्द भारत को आतंकवाद से मुक्त करा दिया जाएगा।

उन्होंने शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवादियों की कायराना हरकतों की निंदा की। धरनास्थल पर महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने घटना की घोर निंदा करते हुए एकजुट होकर मुकाबला करने का संकल्प लेने की बात कही। इस मौके पर शहर भाजपा के अनेक पदाधिकारी, पार्षद, मंडल प्रमुख एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।