News NAZAR Hindi News

पुष्कर की धरती पर देवी-देवताओं ने किया विहार, देशी-विदेशी पर्यटक उमड़े


अजमेर। विश्वविख्यात धार्मिक पुष्कर मेले को रौनक जोर पकड़ चुकी है। कार्तिक एकादशी पर मंगलवार को जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगरपालिका की ओर से आध्यात्मिक यात्रा निकाली गई।

यात्रा में विभिन्न मठों व अखाड़ों के साधु संतों सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर जगतपिता की नगरी से सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।

देखें वीडियो


आध्यात्मिक यात्रा में जोगनिया धाम पुष्कर के संस्थापक भंवरलाल, सेनाचार्य अचलानंद महाराज सहित कई सन्तों का सान्निध्य मिला।

देखें वीडियो

देशी पर्यटकों सहित विदेशी पर्यटकों ने इस यात्रा के दर्शन कर पुण्य कमाया। यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की जीवंत झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।


मेले की रंगत चढ़ी

भारतीय ग्रामीण संस्कृति से सराबोर पुष्कर मेले की रंगत जोर पकड़ चुकी है। मेला मैदान से लेकर तीर्थनगरी की सड़कों, सरोवर के घाटों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

साथ ही बड़े पैमाने पर विदेशी पर्यटकों की भी चहल पहल है। उधर, पशु मेला मैदान में ऊंटों, घोड़ों और अन्य मवेशियों ने धोरों में जान डाल दी है।

देखें वीडियो