News NAZAR Hindi News

पुष्कर घाटी में दिनभर लगता रहा जाम, वन-वे नहीं करने का खामियाजा


अजमेर। पुष्कर मेले में पहले पंचतीर्थ स्नान के दिन ही घाटी में व्यवस्था बिगड़ गई। दिनभर रह-रहकर वहां जाम लगता रहा और लोग परेशान होते रहे।
हर साल कार्तिक पूर्णिमा से पहले घाटी में वन-वे व्यवस्था की जाती है। इस बार एकादशी से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।

 

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों सहित लो फ्लोर बसें, लोक परिवहन सेवा की बसें, बीकानेर, अजमेर, नागौर आदि डिपो की रोडवेज बसों की आवाजाही और टैम्पो-कारों की रेलमपेल के कारण घाटी में कई बार जाम लग रहा है।

खास बात यह है कि घाटी के नीचे तो यातायात पुलिस तैनात है मगर घाटी पर जहां जाम लगता है, वहां एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। वाहन चालक खुद ही जाम खुलवाते नजर आए।

देखें वीडियो

लो फ्लोर ने दिया जवाब

अजमेर से पुष्कर जा रही एक लो फ्लोर बस मंगलवार को घाटी उतरते समय जवाब दे गई। मजबूरी में चालक-खलासी को काफी सवारियां घाटी में ही नीचे उतारनी पड़ी।