News NAZAR Hindi News

पोलियो से बचाव को अब दायीं बांह पर लगेंगे दो टीके


राजसमंद। नौनिहालों को पोलियो वायरस से बचाने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है जिसके तहत पहले पोलियो का टीका दायीं जांघ पर लगाया जाता था उसे अब नौनिहाल को 6 सप्ताह एवं 14 सप्ताह पर दायीं बांह पर लगाया जाएगा।
यह जानकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने स्वास्थ्य भवन में पोलियो टीकाकरण में हुए संशोधन हेतु आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में दी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यशाला के बाद ये सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी खंड स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में इसका प्रशिक्षण देंगे ताकि स्वास्थ्य कार्मिकों एएनएम, जीएनएम संशोधन अनुसार बच्चों का टीकाकरण करें।