News NAZAR Hindi News

प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को होगी अंतिम भुगतान संबधी सुनवाई 


अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं मृत कार्मिकों के आश्रितों की अंतिम भुगतानों व अन्य परिवेदनाओं के लिए अब सिटी पावर हाऊस, हाथी भाटा, जयपुर रोड, अजमेर में कार्यालय सभागार में प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुनवाई होगी। निगम के प्रबंध निदेशक हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि प्रथम सुनवाई आगामी 16 अप्रेल को होगी। लेखाधिकारी (पेन्शन), अविविनिलि, अजमेर उक्त सुनवाई के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे। सुनवाई आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निगम के सचिव प्रशासन राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रत्येक माह के तृतीय शनिवार को होने वाली सुनवाई का आयोजन प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में किया जाएगा। सुनवाई के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी अथवा मृतक कार्मिकों के आश्रितों को निगम की पेन्शन शाखा कार्यालय लेखाधिकारी (पेन्शन), अविविनिलि, सिटी पावर हाउस, हाथी भाटा, अजमेर में लिखित परिवेदना प्रस्तुत कर परिवेदना का पंजीकरण कराकर रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त करना होगा जिसमें सुनवाई की तिथि का अंकन होगा। पंजीकरण 4 अप्रेल से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पंजीकरण लेखाधिकारी (पेन्शन), अविविनिलि, अजमेर द्वारा रजिस्टर में किया जाकर पंजीकरण नम्बर प्रदान किए जाएंगे तथा सम्बन्धित अधिकारी को परिवेदना अग्रिम कार्यवाही एवं निस्तारण हेतु प्रेषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि सुनवाई से पूर्व परिवेदना का निस्तारण कर दिया जाता है तो प्रभारी अधिकारी द्वारा आवेदक को सूचित किया जायेगा । सुनवाई के दिन परिवेदना से सबन्धित अधिकारी के द्वारा परिवेदना के निस्तारण में की गई कार्यवाही से सम्बन्धित मूल पत्रावली पर टिप्पणी तैयार कर सम्बन्धित रिकॉर्ड सहित उपस्थित रहेंगे। सुनवाई के आयोजन में सहायक सचिव ( पेन्शन ) एवं लेखाधिकारी ( पेन्शन ), अविविनिलि, अजमेर मय स्टाफ उपस्थित रहेंगे एवं सुनवाई के दौरान हुई कार्यवाही का लिखित ब्यौरा तैयार करेंगे।