News NAZAR Hindi News

प्रदेश के नामी कोचिंग संस्थान पर आयकर का छापा


जोधपुर। शहर और प्रदेश के नामी एक कोचिंग सेंटर पर सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मार जांच शुरू की है। इनकम टैक्स विभाग की टीम आज सुबह जालोरी गेट स्थित संस्थान के मुख्य परिसर सहित शहर में इसके अन्य परिसरों में पहुंची। इसके बाद शिक्षकों ने वहां चल रही कक्षाओं से छात्रों को बाहर निकाल दिया।

 इस संस्थान में लम्बे अरसे से चल रही वित्तीय अनियमितताओं की सूचना मिल रही थी। इसके बाद आज सुबह विभाग की एक टीम इसके जालोरी गेट स्थित मुख्य परिसर में पहुंची। इसके साथ ही अन्य परिसरों पर भी विभाग की टीमों ने पहुंच सारा रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया। इनकम टैक्स का छापा पड़ते ही संस्थान में हडक़ंप मच गया। संस्थान के शिक्षकों ने हाथों हाथ सारी कक्षाओं को स्थगित कर छात्रों को बाहर निकाल दिया। छात्रों को समझ में नहीं आया कि यकायक कक्षाएं स्थगित कर उन्हें बाहर क्यो निकाला गया। इस कारण संस्थान के बाहर छात्रों का भारी भीड़ लग गई। सूत्रों का कहना है कि इस कार्य के लिए जयपुर से विशेष टीम आज सुबह जोधपुर पहुंची और सीधे संस्थान के कार्यालयों पर पहुंची।