News NAZAR Hindi News

बांसवाड़ा में कर्फ्यू जारी, फिलहाल शांति, 36 अरेस्ट

 

जयपुर। बांसवाड़ा जिले के कर्फ्यू ग्रस्त कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दो समुदायों के 36 लोगों को हिरासत में लिया है।


पुलिस अधीक्षक (बांसवाड़ा) कालू राम ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में शान्ति है। शुकवार को एक धार्मिक स्थल को लेकर हुआ विवाद दंगे में बदल गया था।

आगजनी और पथराव की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के चार इलाकों में बेमियादी कर्फ्यू लगाया था। इसके बाद झड़प, पथराव या आगजनी की कोई वारदात नहीं हुई।

रात में ही दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई गई। इसमें उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की।
एस पी ने बताया कि कर्फ्यू प्रभावित इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कफ्र्यू में ढील देने का फैसला किया जाएगा। वरिष्ठ प्रशिासनिक एवं पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।