News NAZAR Hindi News

बाबा रामदेव का रामरसोड़ा आज से


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 15 स्थित गांव सिवाड़ा तहसील सांचोर जिला जालोर में गुरुवार से बाबा रामदेव के जातरूओं के लिए रामरसोड़ा व सेवा कैम्प शुरू किया जाएगा।

नामदेव छीपा समाज के देवाराम हुक्माराम पढियार ने बताया कि रामापीर के दरबार में पैदल जाने वाले यात्रियों और अन्य जातरूओं के लिए यह कैम्प शुरू किया जा रहा है। उन्होंने आसपास के सभी समाजबंधुओं से कैम्प उद्घाटन के मौके पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।