News NAZAR Hindi News

बुनकर समाज का प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह

राजसमंद। श्रीमती भंवरी देवी गहलोत मेमोरियल ट्रस्ट राजसमन्द की ओर से जेके सर्कल स्थित द्वारकेश भवन में आयोजित 14वें प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मेवाड़-वागड़ व मालवा अंचल के बुनकर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई। समारोह के प्रारम्भ में ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, जीवन गहलोत, गणपत गहलोत सहित ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गोपालसिंह शेखावत सहित सभी अतिथियों का साफा, उपरणा तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान ट्रस्ट के कार्यकलापों पर चर्चा करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष बंशीलाल गहलोत ने कहा कि स्व. भंवरी देवी गहलोत की स्मृति में पिछले 14 वर्षो से लगातार हर साल प्रतिभा सम्मान व छात्रवृत्ति वितरण का यह प्रकल्प चलाया जा रहा है जिसमें अब तक समाज के सैकड़ों विद्यार्थियों को सम्मानित गया है। आयोजन का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे और अधिक उत्साह व जोश के साथ आगे बढ़ कर समाज व देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि मेवाड़ व वागड़ के सभी जिलों के अलावा नीमच, मन्दसौर, रतलाम आदि जिलों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष इस सम्मान से जोड़ा जाता है।
इस बार पंजीकृत करीब 80 विद्यार्थियों को इस सम्मान व छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया गया है। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गोपालसिंह शेखावत ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना सबसे अहम कार्य है तथा भंवरीदेवी गहलोत मेमोरियल ट्रस्ट इस दिशा में जो अनूठी पहल कर रहा है, वह निश्चित ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह ट्रस्ट नई पीढ़ी को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का जो बीड़ा उठा रहा है, वह बड़ा ही पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट अध्यक्ष गहलोत की मजबूत इच्छा शक्ति तथा अपने समाज के लिए कुछ करने की नेक भावना का ही परिणाम है कि डेढ़ दशक से लगातार सशक्त तरीके से यह आयोजन चल रहा है। उन्होंने सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पूर्ण लगन एवं मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई करें सफल हों तथा आगे चलकर राष्ट्र की सेवा में अपनी भूमिका निर्वहन करें। समारोह को पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह राठौड़, गोपालसिंह चौहान आदि ने भी सम्बोधित करते हुए मेधावी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प की प्रशंसा की तथा इसके लिए ट्रस्ट अध्यक्ष गहलोत को धन्यवाद दिया। समारोह में अतिथियों ने कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं तथा महाविद्यालयी विभिन्न परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र तथा छात्रवृत्ति राशि प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही खेल, समाजसेवा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजजनों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर शोधार्थी गोपाल लाल बुनकर की पुस्तक ‘मेवाड़ में वस्त्र बुनाई के विभिन्न आयाम‘ का विमोचन भी किया गया।