News NAZAR Hindi News

बेटे की गर्दन पतंग की डोर से कटी तो बना दी सेफ्टी आर्च

 

 

एक पिता की प्रेरणास्पद कोशिश

जयपुर में 9 साल पहले राह चलती बाइक पर पिता के साथ आगे बैठे मासूम की गर्दन पतंग के मंझे से कटने का हादसा लोग भूले नहीं होंगे।


इस दर्दनाक हादसे में अपने लाडले की जान गंवाने वाले पिता सुरेशचंद अमरवाल ने मजबूत स्टील तारों का ऐसा जाल बनाया जो बाइक सवारों को जानलेवा मांझे से बचा रहा है।
एक एविएशन कम्पनी में काम करने वाले अमरवाल अपने मासूम बेटे को बाइक पर आगे बैठकर मकर संक्रांति पर कहीं जा रहे थे। तभी मांझे से उनके बेटे की गर्दन कट गई। मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।


जयपुर में मकर संक्रांति पर बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है। इसमें हजारों पंछियों की मौत सहित सैकड़ों लोग जख्मी होते हैं। अमरवाल ने दूसरों को इससे बचाने के लिए उपाय निकलने की ठानी। अपने दोस्त की मदद से उन्होंने स्टील के तारों का ऐसा कवच तैयार किया है जो आसानी से बाइक पर फिट हो जाता है।

अमरवाल अब फेसबुक और व्हाट्स अप के जरिए लोगों को चायनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने और सेफ्टी आर्च का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।